एक गलती जिसने मुझे उदास कर दिया |
दुनिया में हर चीज cause-and-effect की वजह से होती है, मेरे डिप्रेशन के पीछे भी एक कॉल था |
Depression का cause हर एक व्यक्ति के लिए अलग-अलग या एक समान हो सकता है,
लेकिन एक ही नहीं हो सकता है |
अगर मैं अपने डिप्रेशन के cause की बात करूं तो वह था addiction of pornography.
फिर मैंने अपनी इच्छाशक्ति से addiction of pornography को addiction of spirituality
मैं बदल लिया |
और बहुत जल्द लगभग 6 महीने में मैं डिप्रेशन से बाहर आ गया |