वास्तव में एक बच्चे में अपने मां बाप से शारीरिक गुण तो आते हैं, लेकिन मानसिक गुण वह खुद ग्रहण करता है जिस तरह के समाज में, जिस तरह के माहौल में वह रहता है उसके अनुसार बच्चों के मस्तिष्क का विकास होता है |
कर्म वह सभी क्रियाएं हैं जो आपके जीवन के साथ करते हैं, सभी क्रिया या कर्मों का कोई ना कोई cause and effect जरूर होता है |
कॉज का संबंध जहां क्यों हुआ से है वही इफेक्ट का संबंध क्या हुआ से है, अगर आपको कोई बीमारी है तो इसका cause वह होगा जो जिसकी वजह से यह बीमारी हुई और इसका effect यही बीमारी होगी |
अगर आध्यात्मिक दृष्टि से देखें तो बीमारी एकमात्र असंतुलित जीवन है, अगर आपके शरीर में कोई बीमारी है, तो इसका मतलब या तो आपके शरीर में किसी चीज की कमी है या अधिक मात्रा है |
अगर हमारा मन असंतुलित है तो यह मानसिक बीमारी कहलाता है, यदि वही अगर हमारे शरीर असंतुलित है तो यह एक शारीरिक बीमारी लाएगी मानसिक बीमारी और शारीरिक बीमारी हमारे मन और तन में असंतुलन की प्रक्रिया है | क्या मां-बाप के गुण बच्चे में आते हैं ?
इस जीवन में हमारे अंदर शारीरिक और मानसिक परिवर्तन प्रतिदिन होते रहते हैं | कर्म क्या है ?
हमारे कर्म में इतनी शक्ति होती है, जिससे हम अपने भाग्य को बदल सकते है, अगर हमारे कर्म अच्छे भाव के साथ किए गए हैं तो भाग्य अच्छा ही होगा | कॉज एंड इफेक्ट लो क्या है ?
बीमारी क्या है ?
असंतुलित जीवन को ही बीमारी कहते हैं | शारीरिक बीमारी और मानसिक बीमारी में क्या अंतर है ?