जिंदगी में सबसे ज्यादा महत्व खुद जिंदगी का है सोचो अगर हमारे पास सब कुछ हो दौलत और शोहरत हो नाम हो काम है लेकिन यह जिंदगी ही ना हो तो यह सब किस काम का तो जिंदगी में खुद जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है |
जीवन में अनुभव और अभ्यास दोनों का बहुत महत्व है अभ्यास और अनुभव एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और वह सिक्का हमारी जिंदगी है अनुभव हमें सही और गलत की राह बताता है औरजिंदगी क्या है ?
जिंदगी सिर्फ जीवन है , चाहे हम इसे जो भी नाम दे |
जिस तरह एक पानी का बुलबुला कुछ समय के लिए
पानी में हुई आंतरिक घटना के कारण पैदा होता है, जिसका कुछ समय के लिए अस्तित्व होता है , और फिर से वह पानी में विलीन होकर पानी बन जाता है,
इसी तरह हम भी हमारी लाइफ की तुलना एक बुलबुले से कर सकते हैं | जिंदगी में सबसे ज्यादा महत्व किस चीज का है?
अनुभव या अभ्यास जीवन में सबसे ज्यादा महत्व किसका है ?
उसी अनुभव के द्वारा बताई गई सही राह पर चलकर हम सही अभ्यास कर सकते हैं |