how to sleep in hindi ?
वैसे तो नींद बस एक आराम का तरीका है , जहां पर बॉडी और माइंड दोनों आराम की स्थिति में होते हैं|
जब हमें नींद नहीं आती है तो दिमाग में क्या आता है ?
शायद आता होगा कि मुझे नींद क्यों नहीं आ रही है ?
अगर आपको नींद नहीं भी आ रही है तब भी ऐसा ना कहें बल्कि एक आरामदायक स्थिति में आ जाइए
आराम की स्थिति से मतलब है आप बॉडी और माइंड दोनों को आराम दे
बॉडी और माइंड दोनों को आराम देने के लिए
“मुझे नींद क्यों नहीं आ रही है” इस प्रश्न को करने
की वजह ” देखता हूं मेरे दिमाग में क्या चल रहा है”
जब आप लेटे-लेटे यह सोचते हो – देखता हूं मेरे दिमाग में अंदर क्या चल रहा है ?
यह करने से माइंड कुछ समय के लिए शांत हो जाएगा |
जब तक आप को नींद ना आए तब तक बार-बार अपने दिमाग में जाते रहे आखिर दिमाग में चल क्या रहा है ?
जब आप यह प्रश्न करोगे तो कुछ समय के लिए मन में कोई विचार नहीं आएगा |
इस अवस्था को मेडिटेशन भी कहते हैं |
यही करते-करते आपको नींद आ जाएगी
Depression ko kaise khatam kare ?
thank you