क्या शारीरिक बीमारी से मानसिक बीमारी भी हो सकती है?
हां, वैसे तो शारीरिक बीमारी और मानसिक बीमारी का कोई सीधा संबंध नहीं है , लेकिन हां शारीरिक बीमारी और मानसिक बीमारी एक-दूसरे से जुड़ी हुई है |
क्या cause and effect के नियम को जानते हैं इसी नियम की वजह से शारीरिक बीमारी से मानसिक बीमारी हो सकती है |
मैं डिप्रेशन के विषय में एक व्यक्ति को अपनी एडवाइज दे रहा था , ऐसे में डिप्रेशन से बाहर निकला उस व्यक्ति का मानना था कि उसका पैर फ्रैक्चर हो गया था |
जिसकी वजह से वह 1 साल लगभग अपने बिस्तर पर पड़ा रहा और कुछ भी सोचा करता था 1 साल बाद जब वह चलने फिरने लायक हो गया
लेकिन वह इसी दौरान डिप्रेशन से ग्रसित हो गया था
हां मानसिक बीमारी और शारीरिक बीमारी का कोई सीधा संबंध नहीं है, लेकिन हां शारीरिक स्वास्थ्य आपके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है |