मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, जिस तरह समाज एक इंसान को प्रभावित करता है , उसी तरह एक इंसान पूरे समाज को प्रभावित करता है |
हर समाज में हर जगह कुछ सकारात्मक लोग भी होते हैं और नकारात्मक लोग भी होते हैं |
लेकिन वह लोग जो हमारे आसपास सबसे ज्यादा रहते हैं , हमें सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं |
हमें ऐसे नकारात्मक कारको से बचने के लिए क्या करना चाहिए?
- अपने आसपास के नकारात्मक लोग की सूची बनाइए |
- अब इनमें से कुछ लोग ऐसे होंगे जिन्हें आप छोड़ सकते हैं, जैसे कि आपके दोस्त जो बहुत ज्यादा नकारात्मक है |
- और कुछ लोग जिन्हें आप नहीं छोड़ सकते जैसे कि आपके फैमिली मेंबर , अब आपके परिवार के लोगों को physically तो नहीं छोड़ सकते लेकिन mentally छोड़ सकते हैं |
- आपको सबसे ज्यादा वह चीज प्रभावित करती है जहां आप सबसे ज्यादा समय व्यतीत करते हैं |
मुझे कमेंट में बताइए क्या आप आपके समय का सही इस्तेमाल कर रहे हैं ? अगर नहीं तो क्यों ?