मुझे ऐसे विचार नहीं आने चाहिए , जो में भूलना चाहता हूं |
Mai kyu apna past bhulna chahta tha
मैं अपनी स्टोरी से बताना चाहूंगा, हम क्यों पास्ट को भूलना चाहते हैं |
सन 2016 में मैं बहुत ज्यादा डिप्रेशन में था, मेरा कोई एक विचार जो बार-बार मेरे अंदर आ जाता था
वास्तव में वह विचार कोई मामूली विचार नहीं था वह एक ‘डर’ था |
मैं सोचता था वह डर का विचार मेरे अंदर नहीं आना चाहिए , लेकिन वह बार-बार आ जाता था |
उसका एक कारण यह था कि माइंड को पता ही नहीं होता है कि हां क्या है और ना क्या है ?
अगर आपको यकीन नहीं हो तो बोल कर देखो
मुझे ऐसे विचार नहीं आने चाहिए , जो में भूलना चाहता हूं |
अगर सच कहूं तो अभी आप यह पढ़ने में भी डर रहे होंगे |
लेकिन आप निश्चित रहिए इसे पढ़कर आपको फायदा होने वाला है |
kya hoga agar aap aapka past bhul gaye toh ?
अब आप सोचिए क्या होगा अगर आप आपका past भूल गए थे तो ?
आपको आपका नाम नहीं पता होगा
आपको आपके रिश्ते पता नहीं हो गए होंगे
आपका शरीर तो इतना बड़ा होगा पर आपकी बुद्धि और मन एक बच्चे के जैसा होगा |
आपको आपके घर और पड़ोसी के घर में अंतर पता नहीं होगा |
सच कहूं तो कुछ भी पता नहीं होगा आप एक न्यू बोर्न बेबी जैसे व्यवहार करेंगे |
तो क्या अब भी आप आपका past भूलना चाहते हैं
या आपके past से कुछ सीखना चाहते हैं |
शायद आप आपका past भूलना नहीं चाहते आप आपके उन विचारों को भूलना चाहते हैं जिनसे आप डरते हो |
अब आपको पता लग गया होगा कि पास्ट को भूलना लगभग नामुमकिन है |
Apne vicharo ko kaise badle ?
तो सवाल यह आता है कि क्या हम हमारे विचारों को बदल सकते हैं?
हां बिल्कुल हम हमारे विचारों को बदल सकते हैं |
हमारे विचार बार-बार एक ही तरह के इसलिए होते हैं क्योंकि हमारा दैनिक दिनचर्या वैसी ही है जैसी पहले थी |
हम विचारों को तो बदलना चाहते हैं लेकिन दिनचर्या को बदलना नहीं चाहते इसलिए वहीं विचार बार-बार आते हैं |
तो कृपया विचारों को नहीं अपनी दिनचर्या को बदलिए |
क्या आपने कभी देखा है आपने बबूल के पेड़ का बीज बोया और आप वहां से उम्मीद कर रहे हैं कि आम का फल आएगा तो क्या यह संभव है |
अपने विचारों को बदलने के लिए अपने आपको बदल दीजिए |
अपनी ज्ञानेंद्रियां ( आंख, कान, नाक ,त्वचा और मुंह) का इस्तेमाल अच्छी जगह पर करिए |
अच्छे लोगों को सुनिए ,अच्छी किताबों को पढ़िए ,
अच्छे कर्म करिए |
आप की वर्तमान समस्याओं का cause भूत भूतकाल के कर्म हैं, और वर्तमान समस्या उसका effect है |
BY DEEPAK YADAV
read more cure Depression
how to cure depression in HINDI
comment mai bataiye ki aisa konsa vichar hai jo aap badalna chahte hai ?