क्या करें अगर आपकी फैमिली आपको अन्य बच्चों से तुलना करें तो ?
अगर आपकी फैमिली भी एक सामान्य फैमिली है, जो आपको अन्य बच्चों के साथ तुलना करती है , तो ऐसे में हमें परेशान होने की जगह यह देखना चाहिए कि
इस तुलना का कारण क्या है |
क्या यह तुलना एक वास्तविकता के आधार पर है |
एक महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का मानना था कि हममें से हर कोई एक जीनियस है, लेकिन क्या होगा अगर हम एक बंदर को मछली के साथ उसके पानी पर पानी में तैरने की skill के आधार पर उसे judge करेंगे और एक मछली को बंदर के साथ पेड़ पर चढ़ने की skill में उसे जज करेंगे |
इस तरह की तुलना से ना तो कभी बंदर सफल होगा ना कभी मछली सफल हो पाएगी, बल्कि सफल होने के चक्कर में उनकी सफरिंग बढ़ जाएगी तो हमें एक समाज के तौर पर बच्चों की तुलना नहीं करनी चाहिए क्योंकि जरूरी नहीं जो बच्चा पढ़ाई में अच्छा ना हो वह खेलकूद में भी अच्छा नहीं है |