how to overcome depression in hindi?
जब मैं डिप्रेशन में था तो मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे डिप्रेशन को खत्म करने के लिए क्या करना चाहिए?
तो मैंने डिप्रेशन से बाहर निकलने के उपाय internet पर खोजने लगा खोज करते-करते मैंने किसी से इस बुक The power of now by Eckhart tolle के बारे में सुना |
उस बुक में लिखा था accept this moment (present moment) as it is.
तब मैंने अपने आपको, अपनी परेशानी के साथ में स्वीकार किया |
मुझे इस बुक में बहुत सी प्रैक्टिकल सलाह मिली जो डिप्रेशन को overcome करने में मददगार सिद्ध हुई |
मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि यह पल जिसमें चाहे आपके साथ कितना भी बुरा हो रहा हो, इस पल से डरो मत, बल्कि इसे स्वीकार कर लो |
Join me for free to overcome depression & anxiety