एक सोच जिसने मेरी जिंदगी बदल दी |
एक विचार जिसने मेरा डिप्रेशन खत्म कर दिया, जब मैं डिप्रेशन में था तो कहीं ऑनलाइन मुझे किसी से एक बुक पढ़ने को सलाह मिली इस बुक का नाम था द पावर ऑफ नाउ, इस पुस्तक में मेरी नजर एक लाइन पर पड़ी जिसमें लिखा था ‘you’re not your mind ‘
यहां से मेरी आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत हुई थी, जिसकी वजह से मैं बहुत जल्द डिप्रेशन से बाहर आ गया था |