आत्महत्या क्यों करते हैं ?
सुसाइड कोई विकल्प नहीं है, अगर आपका कोई बड़ा लक्ष्य है, तो उसे आप स्टेप बाय स्टेप पा सकते हैं |
जिस भी परिस्थिति में आप होते हैं, उसके साथ अपनी पहचान जोड़कर आप इतने फस जाते हैं, कि उन्हें लगता है कि मर जाना जीने से ज्यादा बेहतर है |
लेकिन यह उनका भ्रम होता है, आपके साथ लाइफ में कुछ बुरा हुआ आप मरना चाहते हैं, अगर कुछ अच्छा हुआ तो आप सेलिब्रेट करना चाहते हैं ,और फ्यूचर प्लानिंग करने लगते हैं |
यह सिर्फ विचारों का खेल है, जो आप आपके माइंड में खेल रहे हैं, अगर आपने आपके विचारों पर काम किया है, तो आत्महत्या के विचार कभी नहीं आएंगे जब तक हम विचारों में खोए रहते हैं तो आप जिंदगी की कीमत भूल जाते हैं |